
उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जिस से लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलने के आसार हैं। बारिश ना होने के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को सूखी ठंड सता रही है। लेकिन चार दिसंबर से प्रदेश का मौसम बदल सकता है और पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
उत्तराखंड में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक चार दिसंबर से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान हल्की बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की कोई संभावना फिलहाल नहीं है।
इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक चंदर सिंह तोमर ने बताया कि 4 दिसंबर से उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिसमें उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं। जबकि मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं है।




