Home crime हरिद्वार में विवाहिता की हत्या का सच आया सामने, पति ने ही...

हरिद्वार में विवाहिता की हत्या का सच आया सामने, पति ने ही गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिद्वार – दो दिन पहले 18 जनवरी को हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत का सच सामने आ गया है। महिला की मौत गैस से दम घुटने से नहीं, बल्कि हत्या से हुई थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ कलां गांव में 36 वर्षीय महिला नैना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। नैना के पति गोविंद ने पुलिस को बताया था कि हीटर की गैस से दम घुटने के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई, लेकिन नैना के मायके वालों को इस बयान पर शक था। उन्होंने नैना की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की और नैना के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि नैना की मौत गला दबाने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने गोविंद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया।

गोविंद ने बताया कि उसकी पत्नी नैना अपने मायके वालों से बहुत संपर्क में रहती थी, जिस कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। शनिवार को भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने नैना का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में, पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने झूठी कहानी बनाई थी।

गोविंद, जो जेई है और रुद्रपुर में तैनात है, को अब पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने हरिद्वार जिले में सनसनी मचा दी है।

#HaridwarNews #MurderCase #NainaDeath #SuspiciousDeath #HusbandArrested #PostmortemReport #DomesticDispute #MurderInvestigation #CrimeNews #HaridwarCrime #GovindArrested #CrimeInIndia #HindiNews #MurderMystery #NewsInHindi

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here