चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला विमान, पायलट ने हवा में उड़ा कर टाला बड़ा हादसा! देखें वीडियो…

0
23

चेन्नई – तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के प्रभाव के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफान के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, जब एक विमान लैंडिंग कर रहा था, तो जैसे ही उसने रनवे को छुआ, वह फिसलने लगा। हालांकि, पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मात्र 2-3 सेकेंड के अंदर विमान को फिर से हवा में उड़ा लिया। इसके कारण विमान क्रैश होने से बच गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

20 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 25 से ज्यादा विमानों में देरी

चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण तमिलनाडु में मौसम बहुत खराब हो गया था। इसके कारण 20 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं और 25 से ज्यादा विमानों की उड़ानें देरी से हुईं। इन घटनाओं ने एयरलाइंस संचालन को प्रभावित किया है।

पायलट ने किया गो-अराउंड का शानदार प्रदर्शन

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान असंतुलित सा दिखाई देता है। हालांकि, पायलट ने तुरंत अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए विमान को फिर से हवा में उड़ा लिया। इस प्रक्रिया को एयरलाइंस की भाषा में ‘गो-अराउंड’ कहा जाता है, जो तब अपनाई जाती है जब लैंडिंग सुरक्षित रूप से पूरी नहीं हो सकती।

चेन्नई में फेंगल का प्रभाव

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर भी दिखाई दिया है। पुद्दुचेरी में फेंगल के लैंडफॉल के बाद से क्षेत्रीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में विकराल स्थिति बन गई है।

#CycloneFengal #TamilNadu #ChennaiAirport #GoAround #WeatherAlert #FlightDelay #RedAlert #AirlineSafety #TamilNaduNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here