उत्तराखंड के इन दो जिलों में बढ़े मतदाताओं के आंकड़े, अब घर-घर जाकर होगा सत्यापन।

0
27

देहरादून – उत्तराखंड के दो जिलों अल्मोड़ा और पौड़ी में मतदाताओं का आंकड़ा सामान्य से कहीं अधिक होने के कारण मुख्य चुनाव अधिकारी ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को विशेष मतदाता सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इन जिलों का ईपी रेशियो (मतदाता-जनसंख्या अनुपात) प्रदेश औसत से कहीं अधिक है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सही आंकड़ों की आवश्यकता महसूस हो रही है।

उत्तराखंड का औसत ईपी रेशियो 704 है, जिसका मतलब है कि हर 1,000 लोगों में 704 मतदाता हैं। लेकिन अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में यह आंकड़ा क्रमशः 995 और 979 है, जो प्रदेश के औसत से काफी अधिक है। अल्मोड़ा का ईपी रेशियो औसतन 29.10 प्रतिशत और पौड़ी का 27.50 प्रतिशत अधिक है। यह असामान्य वृद्धि मतदाता सत्यापन को अनिवार्य बनाती है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि ईपी रेशियो के विस्तृत आंकड़े दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को भेज दिए गए हैं। इन आंकड़ों के आधार पर मतदाता सत्यापन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जिलाधिकारी के स्तर पर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा।

इस अभियान के दौरान विशेष ध्यान इस बात पर भी दिया जाएगा कि कहीं इन जिलों में रहने वाले मतदाता दूसरे राज्यों में रहते हुए दोहरी मतदाता सूची का हिस्सा तो नहीं बन गए हैं। ऐसे मतदाताओं की पहचान कर चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने की कोशिश की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि मतदाता सत्यापन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।

#Uttarakhand #EPratio #Voter #Verification #Almora #VoterList #Pauri #ElectionOfficer #PopulationRatio #VoterVerification #Campaign #EPIRatio

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here