मंगलौर में ऑनर किलिंग की वारदात से सनसनी फैल गई।

मंगलौर (हरिद्वार): ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी को गंगनहर में धक्का देकर मार डाला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज़ था। सोमवार सुबह तड़के वह उसे टहलाने के बहाने मंगलौर क्षेत्र की गंगनहर किनारे ले गया और वहां धक्का दे दिया।

इस दौरान कांवड़ यात्रा पर आए कुछ कांवड़ियों ने यह वारदात देख ली और तुरंत मौके पर ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के कुछ घंटों बाद मोहम्मदपुर झाल क्षेत्र से युवती का शव बरामद कर लिया गया है। आरोपी सिडकुल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here