रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है। बैशाखी के पावन पर्व पर मक्कूमठ स्थित मार्केटेश्वर मंदिर में तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की शुभ तिथि का विधिवत ऐलान किया गया। इस वर्ष बाबा तुंगनाथ जी के कपाट 2 मई 2025 को मिथुन लग्न में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोले जाएंगे।
चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा का विशेष कार्यक्रम
बाबा तुंगनाथ जी की चल विग्रह उत्सव डोली 30 अप्रैल 2025 को मार्केटेश्वर मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा के रूप में निकलेगी। डोली रात्रि विश्राम के लिए भूतनाथ मंदिर, मक्कूमठ पहुंचेगी। इस शुभ अवसर पर पुणखी नामक स्थल पर ग्रामवासियों द्वारा बाबा के लिए विशेष भोग तैयार किया जाएगा, जिसमें पूरी, पकोड़ी, लाल चावल का भात और चौंसा प्रमुख रूप से बनाए जाते हैं। इस दिन बड़े मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
इसके बाद 1 मई 2025 को डोली चोपता के लिए प्रस्थान करेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन, 2 मई 2025 को, विधिवत वैदिक अनुष्ठानों के साथ बाबा तुंगनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय माहौल से गूंज उठेगा।
छह माह तक तुंगनाथ में होगी पूजा अर्चना
कपाट खुलने के बाद आगामी छह माह तक बाबा तुंगनाथ जी की पूजा-अर्चना यहीं तुंगनाथ धाम में संपन्न होगी। हर साल की तरह इस बार भी कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा। भक्तगण तुंगनाथ की दिव्यता का साक्षात्कार कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।