नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी 2025 को की जाएगी। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ 55 लाख पंजीकृत मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 71 लाख महिलाएं और 83 लाख पुरुष मतदाता हैं। साथ ही, 2 लाख नए मतदाता इस चुनाव में अपने वोट का अधिकार इस्तेमाल करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें 210 मॉडल मतदान केंद्र भी होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले कुछ समय से वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने को लेकर शिकायतें आईं थीं, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और नियमों के अनुसार है। बिना उचित प्रक्रिया के किसी का नाम हटाया नहीं जा सकता।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जाएगा। चुनावी वातावरण में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं।
राजीव कुमार ने यह भी बताया कि दिल्ली में युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 प्रतिशत है, जो चुनावी गणित को और भी दिलचस्प बनाएगी। उन्होंने ईवीएम प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और सुरक्षित बताया और कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायतों की तुरंत जांच की जाएगी।
चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाएं और सही तरीके से अपने वोट का इस्तेमाल करें।
#DelhiElection2025 #AssemblyElections #ElectionCommission #VoterList #ElectionDate #DelhiVoters #ElectionProcess #VoterAwareness #YouthVoters #DelhiPolitics #Democracy #Vote #ElectionUpdates