हरिद्वार के प्रेमनगर घाट के पास गंगा में मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी…

हरिद्वार – हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक श्रद्धालु द्वारा गंगा में एक महिला का शव देखा गया। जानकारी के अनुसार, यह शव गंगा में बहते हुए प्रेमनगर घाट के पास पहुंचा था। शव देखकर स्थानीय लोग घबराए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गंगा से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के मुताबिक, मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष है। फिलहाल, महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी ने बताया कि सुबह के समय नहर में शव बहता हुआ दिखाई दिया था। इस पर पुलिस ने जल पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला। शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं।

#Haridwar #Ganga #DeadBody #KanhalPolice #MysteryWoman #Postmortem #IndiaNews #PoliceInvestigation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here