नैनीताल/रामनगर – आज सुबह तड़के रामनगर काशीपुर नेशनल हाईवे 309 के पिरूमदारा क्षेत्र में हिम्मतपुर ब्लॉक के पास स्थित सड़क किनारे बनी मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
नैनीताल जिले के रामनगर में आज सुबह प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से नेशनल हाईवे 309, रामनगर काशीपुर मार्ग के पिरूमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक स्थित सड़क किनारे बनी मजार को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन ने पहले ही मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन जब इसे हटाया नहीं गया, तो उच्चाधिकारियों के आदेश पर आज इस मजार का ध्वस्तीकरण किया गया।
रामनगर के एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि एनएच विभाग द्वारा मजार को हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके मजार को हटाया नहीं गया, जिसके बाद प्रशासनिक निर्देशों के तहत यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण के दौरान कोई तनावपूर्ण स्थिति न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
यह कार्रवाई पहले से जारी मजार हटाने की प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे पहले, नेशनल हाईवे 309 पर रामनगर गर्जिया मार्ग के पास स्थित एक अवैध मजार को वन विभाग ने ध्वस्त किया था, वहीं कॉर्बेट क्षेत्र में भी थपली मजार को कॉर्बेट प्रशासन ने तोड़ा था।
#RamNagar #NationalHighway309 #MazarDemolition #UttarakhandNews #PoliceForce #HDVideo #RoadsideMazar #RamNagarSDM #IllegalStructures #HighwayAction #CorbettPark #NainitalDistrict #Prashasan #MazarRemoval