अल्मोड़ा/रानीखेत – उत्तराखंड के रानीखेत जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट गांव में एक नवविवाहित दंपत्ति संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटके हुए पाए गए। मंगलवार दोपहर को देवकी देवी नामक महिला जब घर लौटी, तो उसने कमरे का दरवाजा बंद पाया। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो उन्हें 31 वर्षीय कमल सिंह नेगी और 24 वर्षीय सरिता नेगी के शव फंदे से लटके हुए मिले। सूचना मिलने पर गांववाले मौके पर पहुंचे और राजस्व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
खुशालकोट का दुखद हादसा
घटना की सूचना मिलने के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में मृतक दंपत्ति के शवों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के कारण परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। नवविवाहित दंपत्ति की मौत के पीछे की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
नवविवाहित जोड़े का शादी के महज साढ़े छह महीने बाद निधन
सिमलखा की सरिता जलाल का विवाह 29 अप्रैल 2024 को कमल सिंह नेगी से हुआ था। महज साढ़े छह महीनों में ही यह नवविवाहित जोड़ा मौत को गले लगा चुका था। कमल सिंह लुधियाना में एक होटल में काम करता था, जबकि सरिता गृहिणी थीं। दिवाली के मौके पर कमल घर लौटा था, लेकिन उसके बाद यह दुखद घटना घटी।
परिवार में मातम, माँ बेहोश हो गईं
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की मां देवकी देवी बार-बार बेटे और बहू को पुकारते हुए बेहोश हो गईं। अब परिवार और आसपास के लोग इस घटना के कारण सन्न हैं और मौत के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
जांच जारी है
नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला ने बताया कि नवविवाहित दंपत्ति की संदिग्ध मौत की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमारे पास अब तक घटना की संदिग्ध परिस्थितियों में होने की जानकारी आई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
#Ranikhet #Suspicious Death, Newlywed, Couple, Death, Postmortem, Uttarakhand, Police Investigation, Mysterious Death, Uttarakhand News