पंजाब में आप पार्टी की सीएम उम्मीदवार होगीं केजरीवाल की पत्नी?

sunitaविज़न 2020 न्यूज: पंजाब में सियासी सरगर्मीयां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी में जहां पहले नवजोत सिंह सिद्धू के जुड़ने की खबर थी वहीं अब केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की पार्टी में बड़ी भूमिका मिलने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल कर सकते हैं? बताया जा रहा है कि केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को पंजाब चुनाव में सीएम उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक जल्द ही सुनीता को पार्टी में शामिल कर पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।सुनीता केजरीवाल फतेहगढ़ साहिब से चुनाव लड़ सकती है। वह मूल रूप से फतेहगढ़ की रहने वाली हैं।आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी सर्विस से वीआरएस ले लिया था। वह भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी थी। उनके वीआरएस लेने के बाद से ही अटकले तेज हो गई कि वह जल्द ही आप पार्टी में बड़ी भूमिका में नजर आ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here