विजन 2020 न्यूज: उम्र तो बस एक नंबर है, दिल जवां होना चाहिए। इस बात को साबित किया है बैडी रिंकल ने …बैडी रिंकल 88 साल की है लेकिन आज भी बैडी रिंकल किसी सुंदरी से कम नहीं दिखती है। सोशल मीडिया पर छाई रिंकल की बोल्डनेस फोटो किसी भी सुन्दरी को पछाड़ सकती है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर बैडी के 20 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।