उत्तराखंड में HMPV वायरस के प्रसार पर कड़ी नजर, स्वास्थ्य विभाग ने दिए कड़े दिशा-निर्देश…

देहरादून – विश्वभर में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी जिलों को इस वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इसके तहत सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, उत्तराखंड में अभी तक HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है।

प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे इन्फ्लूएंजा और निमोनिया से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

साथ ही, सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयों, चिकित्सा उपकरणों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। चिकित्सालयों और समुदाय स्तर पर इन्फ्लूएंजा, सर्दी-खांसी, बुखार और निमोनिया से पीड़ित मरीजों की सघन निगरानी की जाएगी।

#HMPV #HumanMetapneumovirus #HealthAlert #MedicalPreparedness #InfectionPrevention #UttarakhandHealth #Influenza #Pneumonia #HealthGuidelines

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here