Home राज्य उत्तराखण्ड देहरादून नगर निगम का कड़ा कदम, 15,000 कमर्शियल हाउस टैक्स न चुकाने...

देहरादून नगर निगम का कड़ा कदम, 15,000 कमर्शियल हाउस टैक्स न चुकाने वालों को भेजा नोटिस…

देहरादून – देहरादून नगर निगम के कर अनुभाग ने हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले करीब 15,000 कमर्शियल हाउस टैक्स धारकों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें से 460 बडे़ बकायेदार हैं, जबकि 50 से 1 लाख रुपये तक के टैक्स धारकों की संख्या लगभग 3,000 है।

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने सख्त लहजे में कहा कि बकायेदारों को अवशेष राशि पर 12 प्रतिशत जुर्माना जमा करना होगा। इसके अलावा, चालू वित्तीय वर्ष का टैक्स जमा करने पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

कर अनुभाग ने इस वित्तीय वर्ष में 60 करोड़ रुपये हाउस टैक्स एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में, 36 करोड़ रुपये की राशि कर अनुभाग के खाते में जमा हो चुकी है। नगर आयुक्त ने बकायेदारों से अपील की है कि वे जल्द ही कर जमा करें ताकि आवश्यक कार्रवाई से बचा जा सके।

#HouseTax #DehradunMunicipalCorporation #TaxNotice #Penalty #TaxCollection #Dehradun #MunicipalCommissioner #NamanmiBansal

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here