निदेशक विजिलेंस ने साल 2025 में की गई कार्यवाही का रखा लेखा-जोखा कहा ,भ्रष्टाचार पर लगातार होगी कार्यवाही

निदेशक विजिलेंस ने साल 2025 में की गई कार्यवाही का रखा लेखा-जोखा कहा ,भ्रष्टाचार पर लगातार होगी कार्यवाही

देहरादून : निदेशक सतर्कता डा0 वी0 मुरुगेसन द्वारा सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय प्रहलाद नारायण मीणा व पुलिस अधीक्षक सैक्टर देहरादून स्वतन्त्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिसमें सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति के अन्तर्गत वर्ष 2025 में की गयी कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया.

I. वर्ष 2025 में सतर्कता अधिष्ठान द्वारा किये गये 21 ट्रैप प्रकरण में विभिन्न विभागों के 26 अभियुक्तों (06 राजपत्रित एवं 20 अराजपत्रित) को रिश्वत धनराशि रु0 5,94,100/-(पांच लाख चौरानब्बे हजार एक सौ रुपये) ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया ।

II. इसी प्रकार वर्ष 2025 में कार्यवाही जारी रखते हुए एक वर्ष में टोल फ्री0 न0 1064 पर प्राप्त शिकायतो में त्वरित कार्यवाही करते हुये 14 प्रकरणो में विभिन्न विभागों के 17 अभियुक्तो को रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा प्रत्येक टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी.

III. वर्ष 2025 में सतर्कता अधिष्ठान द्वारा 05 खुली जाँच, 02 अन्वेषण एवं 21 ट्रैप के प्रकरणों कुल 28 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।

IV. वर्ष 2025 में सतर्कता अधिष्ठान द्वारा 20 प्रकरणों में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करते हुए आय से अधिक सम्पत्ति की खुली जांच एवं अभियोग पंजीकरण हेतु शासन को आख्या प्रेषित की गयी।

V. विगत वर्ष में सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की गयी सफल पैरवी के फलस्वरूप भ्रष्टाचार के 06 प्रकरणों में सें 03 प्रकरणों में अभियुक्तों को सजा हुई ।

VI. सतर्कता अधिष्ठान में स्थापित टोल फ्री नम्बर 1064 / वेबसाईट से वर्ष 2025 में 2209 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से विजिलेंस एंगल की 470 व नान विजिलेंस एंगल की 1739 थी । उक्त प्राप्त विजिलेंस एंगल की शिकायतों में 14 शिकायतों पर ट्रैप की कार्यवाही व 02 प्रकरणों मे खुली जांच हेतु शासन प्रेषित की गयी। 83 प्रकरणों में शिकायतों को आवश्यक कार्यवाही हेतु शासन/ सम्बन्धित विभाग को प्रेषित किया गया ।

VII. सतर्कता अधिष्ठान में शिकायतकर्ताओ की ट्रैप की धनराशि को वापस किए जाने के सम्बन्ध शासन स्तर से रिवाल्विंग फण्ड की स्थापना की गयी है, उक्त प्रक्रिया में अब तक 15 शिकायतकर्ताओं (10 देहरादून, 5 सैक्टर हल्द्वानी ) को ट्रैप से सम्बन्धित कुल धनराशि रू. 2,47,500/- वापस की गयी है ।

भविष्य की कार्ययोजनाः-

 एक वर्ष से अधिक लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करना ।
 केन्द्रीय जॉच एजेन्सियों के साथ समन्वय स्थापित कर सतर्कता अधिष्ठान के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना ।
 भ्रष्टाचार के विरूद्ध आमजन में जनजागरूकता लाने हेतु सभी प्रकार की शैक्षणिंक संस्थाओ, विभिन्न सरकारी, अर्द्धसरकारी संस्थानों, के अधिकारियों व नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित करते हुए अधिक से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम संचालन करना ।
 पर्वतीय जनपदो को भ्रष्टाचार के सम्बन्ध हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर 24×7 पर जुड़कर आगे आकर शिकायत किये जाने के सम्बन्ध में अपील की गयी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here