नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी प्रह्लाद मीना के नेतृत्व में कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुआं, हल्द्वानी, तल्लीताल और मुखानी पुलिस ने ताबड़तोड़ ऑपरेशन चलाया और एक महिला सहित कुल 9 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी की है, जिसमें स्मैक, नशीले इंजेक्शन, चरस और 348 पव्वे अवैध शराब (अंग्रेजी/देशी) शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने 119 पाउच खाम (नशे की वस्तु) भी बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और तस्करों के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है। एसएसपी प्रह्लाद मीना ने नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई को और तेज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
#PrahladMeenaIPS #NainitalPolice #DrugBust #NashaMuktBharat #Smack #Charas #IllegalLiquor #CrimeControl #DrugTrafficking #WomenInvolved #PoliceAction