उधम सिंह नगर – आगामी चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर में देर रात एक महत्वपूर्ण मीटिंग की। इस मीटिंग में थाना प्रभारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए ताकि चुनावी माहौल में शांति बनी रहे और कोई असामाजिक तत्व अपनी गतिविधियों से माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे।
एसएसपी ने विशेष रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि अवैध कच्ची शराब और लाहन को नष्ट किया जाए।
इसके अतिरिक्त, एसएसपी ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से, उन्होंने रोहिंग्या बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित करने की प्रक्रिया में त्वरित कार्रवाई की बात कही।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का मानना है कि इस तरह के कदमों से चुनाव में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटेगी और क्षेत्र में शांति बनी रहेगी।
#ElectionPreparedness #LawAndOrder #SSP #UdhamsinghNagar #Kashipur #IllegalSubstance #ToughAction #SecurityMeasures #VerificationCampaign #RohingyaIdentification #PeaceInElection