श्रीनगर के मरीजों को मिलेगी अब डायलिसिस सुविधा, बेस अस्पताल में शुरू हुई प्रक्रिया…..

पौड़ी : बेस चिकित्सालय श्रीनगर में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक दिन रहा जब चार महीने से चली आ रही डायलिसिस की कोशिशों के बाद अंततः दो मरीजों का सफल डायलिसिस किया गया। यह कदम अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग और तकनीकी स्टाफ के लिए उम्मीदों से भरा था, जो लंबे समय से इस सेवा की शुरुआत का इंतजार कर रहे थे।

शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के भणज गांव की सतेश्वरी देवी और कीर्तिनगर के सिल्काखाल गोनी के 84 वर्षीय गोकुल सिंह का सफल डायलिसिस किया गया। यह डायलिसिस यूनिट प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. महेन्द्र कुमार पंत, दून डायलिसिस यूनिट हेड डॉ. हरीश बसेरा और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की टीम के मार्गदर्शन में किया गया।

दोनों मरीजों का डायलिसिस चार घंटे के भीतर बिना किसी समस्या के सफलतापूर्वक किया गया, जिससे अस्पताल स्टाफ और मरीजों में खुशी का माहौल था। सतेश्वरी देवी और गोकुल सिंह ने डायलिसिस की सुविधा मिलने पर डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें इलाज के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।

प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी इस सफलता पर बेस अस्पताल के डॉक्टरों और डायलिसिस टीम को बधाई दी और कहा कि यह कदम मरीजों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। डायलिसिस की शुरुआत से बेस चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर इलाज मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here