रेल यात्रियों के लिए खास सूचना : 3 मई तक 29 ट्रेनों का परिचालन रद्द , जरूरी अपडेट जानें…..

रूडकी : गोरखपुर में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान लक्सर और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर कैंट-कुसम्ही रेलखंड पर होने वाले काम के कारण सीतापुर-शाहजहांपुर ट्रेन 16 अप्रैल से 6 मई तक, गोंडा-सीतापुर 12 अप्रैल से 6 मई तक, और दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई तक रद्द रहेंगी।

इसके अलावा, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 11 अप्रैल से 2 मई तक, और आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल से 3 मई तक रद्द रहेंगी। रक्सौल जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस और आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल जंक्शन ट्रेनों का संचालन 12 अप्रैल से 3 मई तक नहीं होगा। गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 16, 18, 23, 25, 30 अप्रैल और 2 मई को, जबकि देहरादून-गोरखपुर 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी।

मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 21, 28 अप्रैल, 3, 10 मई और देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19, 26 अप्रैल, 3 मई को रद्द रहेंगी। गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 21 और 28 अप्रैल को, और 26 अप्रैल और 3 मई को भी रद्द होगी। इसी तरह, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 20, 27 अप्रैल को, और गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 21, 28 अप्रैल को रद्द रहेगी।

इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी, जिनमें अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 3 मई तक और पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 4 मई तक रद्द रहेगी। साथ ही, कुछ ट्रेनों का संचालन विलंब से किया जाएगा, जैसे मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनस और दरभंगा चंडीगढ़ एक्सप्रेस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here