केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी, सोनप्रयाग लौट रहे हैं मजदूर…

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने से ठंड भी बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में भगवान नंदी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मंदिर के बाहर स्थापित नंदी भगवान भी बर्फ से ढक गए हैं। धाम में ढाई फीट से अधिक तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदूर सोनप्रयाग लौट रहे हैं।

शुक्रवार से ही पहाड़ों में मौसम खराब है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड और भी अधिक बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में कल से बर्फबारी जारी है और ढाई फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। केदारनाथ मंदिर के बाहर भगवान नंदी की मूर्ति भी बर्फ से ढक चुकी है, जिससे धाम का दृश्य और भी मनोरम हो गया है।

बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्यों पर गहरा असर पड़ा है। अधिकांश निर्माण कार्यों को बंद कर दिया गया है, जबकि 60 के करीब मजदूर धाम में रहकर तीर्थ पुरोहित आवास, प्रशासनिक भवन और अस्पताल के भीतर काम कर रहे हैं। मजदूरों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के बाद पूरी केदारपुरी सफेद नजर आ रही है, और वातावरण में सर्दी का असर ज्यादा महसूस हो रहा है।

#Kedarnath #HeavySnowfall #WinterChill #HimalayanWeather #Snowstorm #ReconstructionWork #MigrantWorkers #KedarnathTemple #BharatNews #SnowfallInKedarnath #ColdWave

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here