देहरादून में सफाई का आलम: जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश !

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर की सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घंटाघर से सर्वे चौक, सहस्त्रधारा रोड, भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड और कारगी चौक का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान की व्यवस्थाओं का विस्तृत आकलन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठान की प्रक्रिया का भी औचक निरीक्षण किया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सफाई कार्य सुचारु रूप से चल रहा है।

इस निरीक्षण में 14 वाहन खड़े पाए गए, जिनमें से 4 वाहन खराब थे और 11 वाहन निर्धारित समय पर नहीं निकले थे। जिलाधिकारी ने संबंधित कंपनियों को खराब वाहनों को शीघ्र ठीक कराने और उनकी आरसी काटने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित समय पर कूड़ा कलेक्शन के लिए न निकलने वाले वाहनों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी अधिकारियों को तत्पर रहने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here