देहरादून : पेपर लीक मामले में एकल सदस्यीय आयोग कल करेगा सुनवाई

UKSSSC

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय न्यायिक आयोग अब 8 अक्टूबर को देहरादून में जनसुनवाई और संवाद करेगा।

पेपर लीक मामले में एकल सदस्यीय आयोग कल करेगा सुनवाई

पेपर लीक मामले में एकल सदस्यीय आयोग कल देहरादून में सुनवाई करेगा। इस जनसुनवाई में आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी उन सभी लोगों की शिकायतें और सुझाव सुनेंगे। जो इस मामले से प्रभावित हैं या इसके संबंध में कोई तथ्यात्मक जानकारी साझा करना चाहते हैं।

IRDT सभागार में आयोजित होगी जनसुनवाई

बता दें कि जनसुनवाई देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी (IRDT) सभागार में आयोजित की जाएगी। इसमें आम नागरिकों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों और अन्य संबंधित पक्षों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे आयोग के समक्ष अपना पक्ष रख सकें।

इससे पहले आयोग ने हल्द्वानी और टिहरी में जनसुनवाई आयोजित की थी, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों और नागरिकों ने अपनी बात रखी थी। देहरादून की यह सुनवाई आयोग की कार्यवाही का अगला अहम चरण है।

पेपर लीक का ये था पूरा मामला

21 सितंबर को आयोजित UKSSSC परीक्षा में पेपर लीक के आरोप सामने आए थे। इसके बाद मामले ने तेजी पकड़ी और छात्रों ने लगातार आठ दिन तक विरोध प्रदर्शन किया।

युवाओं की नाराज़गी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे और मामले की CBI जांच की संस्तुति की। इसी के साथ राज्य सरकार ने पूर्व न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एक एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया ताकि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और गहराई से जांच हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here