हरिद्वार के ज्वालापुर में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, बच्चों की कफ सिरप की गई सील

haridwar medical store

हरिद्वार के ज्वालापुर में कई मेडिकल स्टोरों पर ड्रग विभाग की छापेमारी की। इस दौरान बच्चों को दी जाने वाली खांसी-जुकाम की सिरप को सील किया गया। इसके साथ ही 23 नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

हरिद्वार के ज्वालापुर में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

अपर आयुक्त फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में औषधि निरीक्षण टीम ने कई मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने अपनी टीम के साथ किया। इ

छापेमारी के दौरान बच्चों को खांसी और सर्दी-जुकाम में दी जाने वाली कुछ कफ सिरप के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई। टीम ने प्रतिष्ठानों में भंडारित इन दवाओं को मौके पर सील किया और औषधि विक्रेताओं को निर्देश दिए कि ऐसी दवाओं का विक्रय किसी भी स्थिति में न किया जाए।

दुकानदारों ने खुद बंद की संदिग्ध कफ सिरप की बिक्री

निरीक्षण के दौरान ये पाया गया कि कई औषधि विक्रेताओं ने खुद ही संदिग्ध कफ सिरप की बिक्री बंद कर दी थी। इसके साथ ही उन्हें दुकानों से भी हटा दिया था। जिन्हें टीम ने मौके पर सील किया। कार्रवाई के दौरान सात औषधियों के नमूने भी गुणवत्ता जांच के लिए लिए गए।

23 कफ सिरप जांच के लिए भेजे

विभागीय सूत्रों के मुताबिक बीते तीन दिनों में अब तक कुल 23 कफ सिरप के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। ताकि किसी भी तरह की नकली या असुरक्षित दवा आम जनता तक न पहुंच सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here