आशु हत्याकांड का सनसनीखेज़ खुलासा, गन्ने खेत में मिली थी युवक की लाश

रूड़की में हुए आशु हत्यारकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्यार और बदले की आग ने आशु की जान ले ली। युवक की लाश गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी मच गई थी। अब मामले में खुलासा हुआ है कि युवक की प्रेमिका के मंगेतर ने ही आशु की हत्या की थी।

आशु हत्याकांड का सनसनीखेज़ खुलासा

गंग नहर कोतवाली पुलिस ने आशु हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक खौफनाक राज़ से पर्दा उठाया है। रुड़की गंग नहर कोतवाली में आशु हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक आशु का अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता टूटने के बाद मामला प्रेम-त्रिकोण में बदल गया था।

प्रेमिका के मंगेतर ने बदला लेने के लिए उतारा मौत के घाट

इसी बीच आरोपी इन्तज़ार उर्फ़ अस्तग जो उस लड़की का मंगेतर था जब उसे पता चला कि आशु उस लड़की से मिल रहा है, तो उसके भीतर जलन और बदले की आग भड़क उठी। 26 अक्टूबर की रात इन्तज़ार ने आशु को मिलने के बहाने इंस्टाग्राम के माध्यम से इब्राहिमपुर गांव के पास बुलाया। दोनों ने पहले नशा किया फिर झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपी ने गला रेत कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

गंगनहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी इन्तज़ार उर्फ़ अस्तग पुत्र मुमताज़ निवासी रामपुर को रेलवे स्टेशन रुड़की से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि प्रेमिका के धोखे ने उसे कातिल बना दिया। पुलिस अब फरार उसके भाई जो इस मामले में आरोपी है उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

एसएसपी हरिद्वार पर्मेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में प्रयुक्त मोबाइल व चाकू बरामद कर लिए गए हैं। वहीं एसएसपी डोबाल ने बताया कि जल्द ही फरार उसके भाई को भी पकड़ लिया जाएगा। वहीं पुलिस इस हत्याकांड में प्रेमिका की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है। एसएसपी का कहना है कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here