सेम के हैरान कर देने वाले फायदे…जानते हैं आप

SEMविज़न 2020 न्यूज: आमतौर पर घरों में सेम का उपयोग सब्जी बनाने के काम में लिया जाता है। लेकिन सेहत के लिए भी सेम के कई फायदे होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहें हैं सेम खाने के फायदे।…

सेम खाने के फायदे:

1. कब्ज की समस्या में राहत के लिए।

2. स्क‍िन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए।

3. खून साफ करने में मददगार।

4. सामान्य बुखार हो जाने पर सेम की पत्त‍ियों का रस पीना फायदेमंद होता है।

5. कीड़े-मकोड़े काट लें तो भी सेम की पत्तियों का रस लगाना फायदेमंद होता है।

6. सेम खाने से एनर्जी मिलती है, इसके अलावा अगर आप दुबलेपन से परेशान हैं तो भी सेम खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

यूं तो ये सभी घरेलू उपाय हैं और इनसे किसी तरह का नुकसान होने का खतरा नहीं होता लेकिन बेहतर होगा कि कोई भी उपाय अपनाने से पहले आप एकबार डॉक्टर से सलाह ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here