सचिव स्वास्थ्य व आर राजेश कुमार ने केदारनाथ यात्रा में उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

रुद्रप्रयाग – तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव स्वास्थ्य ध्  प्रभारी सचिव यात्रा ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की ओर से की जा रही तैयारी एवं सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चारधाम में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे है।

उन्हे कोई परेशानी एवं असुविधा न हो इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा चारधाम यात्रा के लिए सचिवों को प्रभारी सचिव यात्रा का दायित्व देते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का भी आंकलन किया जा रहा है ताकि जो व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं शासन स्तर से उपलब्ध कराई जानी है उन्हे तत्तपर्ता से उपलब्ध कराया जा सके जिससे कि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ एवं सुव्यवस्थित हो तथा चारधाम दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों की यात्रा सुगमता के साथ संचालित हो सके तथा यात्रा पर आए तीर्थ यात्री अपने साथ देवभूमि उत्तराखंड से एक सुखद ध् आनंद का अनुभव लेते जाएं।

सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन का किया स्थलीय निरीक्षण

स्लाइडिंग जोन सिरोबगड का निरीक्षण करने के दौरान सचिव स्वास्थ्य ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सिरोबगड से ही जनपद की सीमा प्रारंभ हो जाती है तथा ये क्षेत्र बहुत संवेदनशील क्षेत्र है तथ हल्की वर्षा होने पर भी ऊपर से मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो जाता है इसके लिए उन्होंने समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है सिल्डिंग जोन पर में 24’7 जीसीबी मशीन उपलब्ध रहे तथा जीसीबी ऑपरेटर का नंबर भी सभी प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए ताकि यातायात मार्ग अवरूद्ध होने पर तत्काल यातायात हेतु सुचारू किया जा सके ताकि किसी भी तीर्थ यात्री को असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया

चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए जिला चिकित्सालय में  उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए है कि केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का यदि स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो उनका प्राथमिकता से उपचार किया जाए इसमें किसी भी तरह से कोई शिथिलता न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का यदि स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो उनके शीघ्र उपचार के लिए चारों धामों में 180 चिकित्सको को तैनात किया गया है जिससे किसी भी तीर्थ यात्री को चिकित्सा से संबंधित कोई समस्या न हो पाए। उन्होंने केदारनाथ यात्रा व्यवस्था हेतु तैनात किए गए डॉक्टरों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थापित किए जा रहे सिटी स्कैन को तत्परता से स्थापित करने के निर्देश दिया तथा जो भी कार्य किया जाना है उसे शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिटी स्कैन कक्ष के लिए विद्युत भार बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया
सचिव स्वास्थ्य ने यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के निर्देश नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत को दिए। इसके साथ ही जल संस्थान को यात्रा मार्ग एवं यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव पर उचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जाने के भी निर्देश दिए गए तथा विद्युत विभाग को भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

दुकानों का निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश

सचिव स्वास्थ्य ने रुद्रप्रयाग शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सभी होटल व्यवसाय एवं व्यापारियों से खाद्य सामग्री को खुले में न रखकर इसके लिए उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए तथा साफ सफाई एवं खाने पीने की सामग्री में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य ने  व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, व्यापारियों ने रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में पेयजल एवं शौचालय की समस्या से अवगत कराया गया जिसके समाधान के लिए सचिव स्वास्थ्य ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.सी.एस मर्तोलिया ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा के लिए पांच चिकित्सा अधिकारी,एक फिजिशियन अन्य जनपदों से तैनात किए गए तथा जनपद रुद्रप्रयाग से नौ चिकित्सा अधिकारी और एक आर्थो डॉक्टर तैनात है। अन्य जनपदों के 19 फार्मासिस्ट और 2 जनपद रुद्रप्रयाग तथा 8 स्वास्थ्य चिकित्सक और 5 कनिष्ठ चिकित्सक तैनात किए गए।
जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवाल एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक बधाणे ने सचिव से जीएनवीएन में मुलाकात कर जनपद आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर  जिलाधिकारी ने केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की ओर से यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक बधाणे ने सुव्यवस्थित यात्रा संचालित करने के लिए यात्रा के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लान के संबंध में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here