रामनगर नगर पालिका का चार्ज संभालते ही एक्शन में आए एसडीएम राहुल शाह, पालिका की आय बढ़ाने के दिए निर्देश।

नैनीताल/रामनगर – रामनगर नगर पालिका भंग होने के बाद एसडीएम राहुल शाह ने नगर पालिका पहुंचकर प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए पालिका अधिकारी के कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए नगर पालिका की आय बढ़ाने के निर्देश दिए।

वहीं एसडीएम राहुल शाह है बैठक के दौरान नगर पालिका में पिछले दो या तीन माह में एक साथ जारी किए गए कई क ऑर्डरों की सूची नगर पालिका अधिकारियों से मांगने के साथ ही कहा कि इनकी जांच कराई जाएगी तथा निर्माण कार्य मैं यदि किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा तो वहीं उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही नगर में स्ट्रीट लाइटों को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका के विभिन्न मदो होने वाली आय को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए तथा जिन लोगों द्वारा नगर पालिका के करो का भुगतान नहीं किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं एसडीएम ने कहा कि रामनगर में अतिक्रमण को लेकर भी शीघ्र अभियान चलाया जाएगा तथा नगर पालिका सीमा अंतर्गत फुटपाथों एवं अन्य अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर एक टीम का गठन भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here