
बीते कुछ समय से पौड़ी गढ़वाल में गुलदार के हमलों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। जिले में कई लोगों की मौत गुलदार के हमलों में हो चुकी है। इसके साथ ही हाथी और भालू का आतंक भी जिले में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
जंगली जानवरों के आतंक के कारण बदला स्कूल टाइम
में वन्यजीव संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति भदौरिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम–2005 की धारा 34(ड) के तहत आदेश जारी किया है।
प्रशासन ने जारी किए आदेश
पौड़ी गढ़वाल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र दिसंबर माह में प्रात 9:15 बजे से पहले और दोपहर तीन बजे के बाद संचालित नहीं होंगे। किसी भी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम–2005 के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।






