Pithoragarh: बेरीनाग क्षेत्र में SBI Life Insurance के बीडीएम आमिर सिद्दीकी पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला आमने आया है। मामला उजागर होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिद्दीकी ने तीन उपभोक्ताओं से लाखों रुपये की रकम अपने निजी खाते में जमा की।
पूर्व सैनिक का चेक निजी खाते में जमा, SBI Life Insurance के कर्मचारी पर आरोप
पूर्व सैनिक गंगा सिंह डांगी ने दो महीने पहले अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की किश्त जमा कराने के लिए 7 लाख रुपये का चेक आमिर सिद्दीकी को दिया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि सिद्दीकी ने यह राशि इंश्योरेंस खाते में जमा करने के बजाय अपने निजी एसबीआई गंगोलीहाट खाते में जमा कर ली।
जब गंगा सिंह बेरीनाग एसबीआई शाखा पहुंचे और रसीद मांगी, तो सिद्दीकी ने बहाने बनाना शुरू कर दिया। संदेह होने पर गंगा सिंह सीधे शाखा प्रबंधक संजय कुमार के पास पहुंचे। दबाव बढ़ा तो सिद्दीकी ने 3 लाख 50 हजार रुपये तत्काल वापस कर दिए और बाकी रकम दो दिन में लौटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद गंगा सिंह ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
अन्य कस्टमर्स के साथ भी की बड़ी ठगी
गंगा सिंह का मामला सामने आते ही अन्य लोग भी शाखा पहुंचे और अपने लेन-देन की जानकारी ली। इसी दौरान अंजू रौतेला ने बताया कि जनवरी 2024 में उन्हें भी इसी तरह ठगा गया था। उन्होंने इंश्योरेंस किश्त के लिए आमिर सिद्दीकी को 4 लाख रुपये दिए थे, जिन्हें उसने अपने निजी खाते में जमा कर दिया।
रसीद मांगने पर आरोपी ने बहाना करते हुए कहा कि उनका CIF नंबर गलत है, इसलिए रसीद नहीं बन पा रही। बाद में पता चला कि उनका CIF नंबर बिल्कुल सही था और उनकी पूरी राशि का गबन किया जा चुका था। इतना ही नहीं, अंजू रौतेला के 50 हजार रुपये भी आरोपी ने अपने खाते में डाले थे। इसी तरह डूनी गंगोलीहाट निवासी जगत सिंह से भी इंश्योरेंस के नाम पर पूरे 10 लाख रुपये की ठगी की गई।
मामले का खुलासा होते ही लोगों में आक्रोश
एक उपभोक्ता के सामने आने के बाद जैसे-जैसे मामले की जानकारी फैलने लगी, लोग बड़ी संख्या में बैंक पहुँचे और जांच करवाई। लगातार सामने आ रही शिकायतों से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी को तुरंत पद से हटाया जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पीड़ित उपभोक्ताओं की पूरी राशि जल्द से जल्द लौटाने की मांग भी की।
आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने बीडीएम आमिर सिद्दीकी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर गंगोलीहाट न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि नरेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी मच्छीखेत, थाना बेरीनाग की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गबन की गई पूरी राशि का हिसाब जुटाया जा रहा है और अन्य पीड़ितों से भी जानकारी ली जा रही है।
धोखाधड़ी की राशि वापस न मिलने पर लोगों में आक्रोश
लगातार बढ़ती शिकायतों से लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब वित्तीय संस्थानों के जिम्मेदार कर्मचारी ही उपभोक्ताओं की मेहनत की कमाई पर डाका डालें, तो लोगों का भरोसा टूट जाता है। वो मांग कर रहे हैं कि धोखाधड़ी की पूरी राशि उपभोक्ताओं को वापस दिलाई जाए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए।




