ओह… ‘सुल्तान’ को कह डाला बंदर और सुअर

SAPNAविज़न 2020 न्यूज: ‘बिग बॉस 6’ की कंटेस्टेंट रहीं सपना भवनानी ने सलमान खान के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं। हेयर स्टाइलिस्ट सपना  भवनानी ने अपनी किताब memoir के लिए बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बारे में कहा कि ‘यह आदमी लोगों का गलत इस्तेमाल करता है और मैं उसे कोई अहमियत नहीं देती खासकर मेरी किताब में।’  सपना कहना है कि सलमान से बहस के कारण ही कम वोट का बहाना बनाकर सलमान के इशारे पर उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। शो के बाद जब वे बाहर आईं तो उन्हें धमकी दी गई कि वे सलमान के खिलाफ कुछ नहीं बोले। 45 वर्षीय सपना के अनुसार वे सलमान से नहीं डरतीं। वे कहती हैं कि सलमान इस शो में लोगों की बेइज्जती करते हैं और उनकी फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाले उनकी पूजा करते सपना ने आगे कहा, ‘मुझे काफी लोग सलमान के खिलाफ बोलने पर आगाह कर चुके हैं, मैंने अफवाहों में ये भी सुना कि मुझसे कहा गया कि अगर सलमान के खिलाफ बोलोगी तो तुम्हें मार दिया जाएगा और ये सब सुनकर मैं चौंक गई थी। लेकिन मैं पिछले चार सालों से इन सब से डरी नहीं। मैं एक बंदर से खुद को डराना नहीं चाहती।’ अपने बिग बॉस के सफर पर सपना ने कहा की ‘कि वह बहुत खराब तजुर्बा था। उस खराब शो पर हमारे पास एक उपद्रवी (chauvinistic pig) जैसा होस्ट करने वाला इंसान था, जो लोगों की बेईज्जती करता था। सपना ने कहा की वह सभी फिल्मों में बंदर की तरह डांस करता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here