Home राज्य उत्तराखण्ड स.वि.म. इंटर कॉलेज बीएचईएल में प्रतिभा सम्मान समारोह, सीएम धामी ने छात्रों...

स.वि.म. इंटर कॉलेज बीएचईएल में प्रतिभा सम्मान समारोह, सीएम धामी ने छात्रों के विज्ञान मॉडलों का किया अवलोकन….

हरिद्वार – स.वि.म. इंटर कॉलेज बी.एच.ई.एल. में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा पद्धति में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं, जिससे छात्रों को व्यावहारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे कठिन परिश्रम और नवाचार की भावना के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है और भविष्य में भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और शिक्षा क्षेत्र में हो रहे सुधारों के लिए आभार व्यक्त किया।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here