रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को मिला बेस्ट फायर स्टेशन का खिताब, गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान…

रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को उत्तराखंड राज्य के बेस्ट फायर स्टेशन के रूप में चुना गया है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को 20,000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा जारी किए गए कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, हर साल फायर स्टेशनों की कार्यक्षमता, कार्यदक्षता, अग्नि निवारण एवं अग्निसुरक्षा, जन जागरूकता जैसे 43 मानकों के आधार पर फायर स्टेशनों की रैंकिंग और ग्रेडिंग की जाती है। इस बार रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन रतूड़ा को बेस्ट फायर स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है।

उत्तराखंड राज्य के 49 फायर स्टेशनों का मूल्यांकन किया गया, और पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को इस सम्मान से नवाजा गया है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी अग्निशमन कर्मियों और उनके पर्यवेक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान जनपद के लिए गौरव की बात है और फायर सर्विस सहित अन्य सभी संवर्ग अपने कर्तव्यों को और ऊर्जा के साथ निभाएंगे।

#BestFireStation #RudraprayagFireStation #FireSafety #UttarakhandFireService #FirePrevention #EmergencyServices #FireStationExcellence #FireSafetyAwareness #RepublicDay2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here