मसूरी में सड़क हादसा , 27 मुसाफिरों से भरी बस पलटी , सभी सुरक्षित….

मसूरी – आज सुबह मसूरी जाने वाली एक प्राइवेट टूरिस्ट बस पानी वाला बैंड के पास सड़क पर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी बालूगंज अपनी टीम और आपदा उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से रात्रि 11:00 बजे मसूरी के लिए रवाना हुई थी। बस में कुल 27 यात्री सवार थे, जो सभी दिल्ली से मसूरी घूमने जा रहे थे। जैसे ही बस पानी वाला बैंड के पास पहुंची, अचानक कामनी टूटने के कारण बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई।

हालांकि राहत की बात यह रही कि बस धीमी गति से चल रही थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री – अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला, निवासी दिल्ली – को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से अस्पताल भेजा गया है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें प्राइवेट वाहनों के जरिए मसूरी भेजा गया है।

बस को जसवंत (25 वर्ष), निवासी विजय पार्क, मौजपुर, दिल्ली चला रहा था। पुलिस ने बस को सुरक्षित स्थान पर हटवा दिया है और आगे की जांच जारी है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here