खटीमा : खटीमा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। पीलीभीत रोड पर आरएलडी स्कूल के पास एक कार ने बाइक सवार दंपति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका विद्या चौधरी (60) की मौत हो गई, जबकि उनके पति चमनलाल चौधरी (64) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का विवरण
राजीव नगर त्रिदेव कॉलोनी निवासी चमनलाल अपनी शिक्षिका पत्नी विद्या चौधरी को पीलीभीत रोड स्थित बीआरसी में उच्च माध्यमिक विद्यालय छोड़ने जा रहे थे। तभी मेलाघाट रोड के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत झनकईया थाना पुलिस को सूचना दी और घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने विद्या चौधरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल चमनलाल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।
शिक्षिका का सेवा विस्तार, परिवार की स्थिति
विद्या चौधरी हाल ही में दिसंबर माह में शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हुई थीं, लेकिन विभाग ने उन्हें सेवा विस्तार दिया था। उनके पति चमनलाल विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा मोहित फ्रांस में पीएचडी कर रहा है, जबकि बड़ी बेटी जूही बैंगलुरु में विवाहित है। छोटी बेटी कोमल एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मोहित फ्रांस और जूही बैंगलुरु से रवाना हो चुके हैं।
स्कूल में शोक, अवकाश की घोषणा
शिक्षिका की मौत की खबर से विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षकों और छात्रों ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। कार चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर गति सीमा और सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।