Home अध्यात्म आस्था चावल के चार दाने बनाएंगे आपको धनवान..!

चावल के चार दाने बनाएंगे आपको धनवान..!

CHAWALविज़न 2020 न्यूज: चावल के चार दाने अब आपको बनाएंगे धनवान, जी हां सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ गए होंगे कि चावल के चार दाने आपको कैसे धनवान बना सकते हैं। लेकिन यह सच है कि चावल के केवल चार दाने आपको धनवान बना सकते हैं। इतना तो आपको पता ही होगा कि हिन्दू धर्म में चावल (अक्षत) का काफी महत्व होता है , हर शुभ कार्य , पूजा के कलश में, पूजा की चौकी में हर जगह अक्षत का इस्तेमाल किया जाता है। चावल का उपयोग हर धर्म में शुभ माना गया है। माना जाता है कि देवी-देवता अक्षत चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं इसलिए प्राचीन काल से हर कार्य में अक्षत का उपयोग किया जाता है।

कैसे होगी धन की प्राप्ति

1-यदि आप हर सोमवार को भगवान शिवजी की पूजा करते हैं, तो पूजा के पहले एक कटोरी चावल लेकर बैठे और पूजा समाप्त होने के बाद उसमें से एक मुठ्ठी चावल शिवलिंग पर चढ़ा दें और बाकी बचा चावल जरूरतमंदो में बांट दें। इससे भगवान शिवजी काफी प्रसन्न होगें, और कुछ ही दिन में आपको धन की प्राप्ति होगी।

2-किसी भी पूर्णिमा या शुभ मुहूर्त में स्नान करें और लाल रंग के रेश्मी कपड़े में बिना टूटे हुए 21 चावल के दाने हल्दी में रंगे हुए बांध दें और उसे मां लक्ष्मी के सामने रखकर उसकी पूजा अर्चना करें और फिर उसे तिजोरी में रख दें,  इससे आपके घर धन की कमी दूर हो जाएगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here