महाकुंभ 2025 के लिए देहरादून से फाफामऊ तक स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू, जानें किराया और समय सारणी…

देहरादून – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 फरवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के लिए देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है. इस ट्रेन में एक बार में 1200 यात्री आवागमन कर सकेंगे. ट्रेन में दो सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी थर्ड और एसी सेकेंड के होंगे.

उत्तर रेलवे मंडल ने देहरादून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है. यह ट्रेन देहरादून से 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी. वहीं, फाफामऊ से वापसी की ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे फाफामऊ से रवाना होगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी.

कितना है किराया?

  • SECOND AC: 1950 रुपये
  • THIRD AC: 1380 रुपये
  • SLEEPER CLASS: 510 रुपये
  • GENERAL: 204 रुपये

देहरादून से फाफामऊ (प्रयागराज के पास) तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा, जबकि फाफामऊ से देहरादून की वापसी का सफर 15 घंटे का होगा. ट्रेन की औसत रफ्तार देहरादून से 48.71 किमी/घंटा और फाफामऊ से 50.88 किमी/घंटा होगी.

मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य अधिकारी अभिषेक कुमार के अनुसार, जनवरी और फरवरी में यह ट्रेन 6 फेरे (आना-जाना) करेगी. यात्री जल्द से जल्द अपनी बुकिंग करवा सकते हैं.

#DehradunToFafamau #MahakumbhSpecialTrain #DoonFafamauExpress #KumbhMelaTravel #TrainBooking #NorthRailway #KumbhMela2025 #DehradunNews #IndianRailways #TravelIndia #FafamauTrain #SpecialTrain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here