देहरादून: उत्तराखंड में 30 जून 2025 के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्यभर के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और आपदा जोखिम को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, गैर-सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर समान रूप से लागू होगा।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए घर से बाहर निकलने से बचें और आवश्यक सावधानी बरतें