मुंबई: नोटंबदी के तीन महीने पूरे होने के साथ ही आरबीआई ने नकदी निकासी की सीमा खत्म करने को लेकर बड़ा लान किया है. आरबीआई ने कहा कि 13 मार्च से बचत खाते से निकासी की सीमा खत्म की जा रही है.
इस के साथ ही आरबीआई ने ये भी कहा कि 20 फरवरी से ग्राहक अपने बचत खाते से एक हफ्ते में 50 हज़ार रुपये निकाल पाएंगे. अब तक एक हफ्ते में निकासी की ये सीमा 24 हज़ार रुपये है. यानि बैंकों के बचत खाते से साप्ताहिक निकासी की सीमा 20 फरवरी से बढाकर 50,000 रपये कर दी गई है और उसके बाद 13 मार्च से कोई सीमा नहीं होगी.