RBI का एलान,रुपये निकालने की पूरी पाबंदी 13 मार्च से खत्म होगी…

मुंबई: नोटंबदी के तीन महीने पूरे होने के साथ ही आरबीआई ने नकदी निकासी की सीमा खत्म करने को लेकर बड़ा लान किया है. आरबीआई ने कहा कि 13 मार्च से बचत खाते से निकासी की सीमा खत्म की जा रही है.

Rbinote

इस के साथ ही आरबीआई ने ये भी कहा कि 20 फरवरी से ग्राहक अपने बचत खाते से एक हफ्ते में 50 हज़ार रुपये निकाल पाएंगे. अब तक एक हफ्ते में निकासी की ये सीमा 24 हज़ार रुपये है. यानि बैंकों के बचत खाते से साप्ताहिक निकासी की सीमा 20 फरवरी से बढाकर 50,000 रपये कर दी गई है और उसके बाद 13 मार्च से कोई सीमा नहीं होगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here