विज़न 2020 न्यूज: गुजरात पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के बाद दो और मुख्यमंत्रियों की छुट्टी बीजेपी आलाकमान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा आलाकमान को छत्तीसगढ़ और गोवा के मुख्यमंत्री कमजोर कड़ी नजर आ रहे हैं। चुनावी जीत के लिए आलाकमान इन दोनों ही प्रदेशों में चेहरा बदलने का दांव आजमा सकती है। सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ और गोवा के मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में पार्टी को चुनावी जीत का मजबूत भरोसा नजर नहीं आ रहा है। भाजपा आलाकमान को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत मुश्किल लग रही है। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में रमन की जगह आदिवासी चेहरे को आगे करने की रणनीति बन सकती है। उधर, गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर भी कोई छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुए हैं। वहां भी 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा के लिए जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गोवा भेजा जा सकता है। उसके बाद ही पार्टी आलाकमान पारसेकर पर कोई निर्णय लेगा।