चमोली : सोमवार को पीपलकोटी क्षेत्र के पास अचानक एक बरसाती नाला उफान पर आ गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। उफान के कारण कुछ वाहन मलबे की चपेट में आ गए, हालांकि किसी बड़ी अनहोनी की सूचना नहीं है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, घटना के समय भारी बारिश हो रही थी, जिससे नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और उसके साथ आया मलबा सड़क पर खड़े कुछ वाहनों पर गिर पड़ा।
फिलहाल राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सड़क मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है। प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मलबा हटाने का कार्य जारी है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों से सावधानी बरतने और मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई