देहरादून/मसूरी – मसूरी में हो रही थी बारिश से लगातार कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहे हैं जिससे काफी नुकसान हुआ है। मसूरी के लंढौर क्षेत्र के राजमंडी क्षेत्र में एक मकान के ऊपर वाले हिस्से में भूस्खलन होने से मकान में मालवा घुस गया जिससे मकान में रखा सामान खराब हो गया वहीं अन्य दो कमरों भी खतरे की जद में आ गए हैं।
पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल द्वारा राजमंडी व अन्य जगहों पर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आपदा से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है। पीड़ित राजू ने बताया कि कल देर रात को हुई बारिश से उनके मकान पर पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर गया जिससे उनके मकान के किचन में रखे सामान खराब हो गया छात पर रखी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि देर रात को उन्होने पडोसी के मकान में अपने परिवार को शिफ्ट किया। उन्होंने कहा कि अगर भारी बारिश होती है तो उनके मकान को खतरा हो सकता है उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है।