बागेश्वर/पिथौरागढ़ : प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है और कई जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के कई गांवों में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। ग्राम पंचायत बैसानी, पौसारी और सुमटी से भारी नुकसान की सूचना मिल रही है।
बारिश ने ली दो महिलाओं की जान, तीन अब भी लापता
पौसारी गांव में एक मकान मलबे में दब गया, जिसमें से दो महिलाओं के शव बसंती देवी और बछुली देवी — बाहर निकाले गए हैं, जबकि तीन लोग — रमेश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र और पूरन चंद्र — अब भी लापता हैं। क्षेत्र में बीएसएनएल की संचार सेवा ठप होने के कारण राहत और बचाव कार्यों में समन्वय स्थापित करने में प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
राहत बचाव कार्य जारी, विधायक और डीएम मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं, और विधायक सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने राहत कार्यों का जायजा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और स्थानीय प्रशासन मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटा है।
सड़कें और पुल टूटे, पम्पिंग योजना बह गई
हरसीला-जगथाना मार्ग पर कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
मालूखेत के पास सड़क का 20 मीटर से अधिक हिस्सा बह गया है।
चचई गांव की पम्पिंग योजना बारिश में बह चुकी है।
सुमटी गांव में जमीन धंसने और बैसानी में मकान पूरी तरह से ढहने की खबर है।
कई पैदल पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।
चार सेवा ठप, राहत में बाधा
सबसे बड़ी चुनौती संचार सुविधा का ठप होना है, जिससे सूचना आदान-प्रदान और राहत सामग्री के समन्वय में कठिनाई हो रही है।
पिथौरागढ़ और चंपावत में भी भारी नुकसान
पिथौरागढ़: 25 से अधिक सड़कें बंद, काली नदी खतरे के निशान से ऊपर
पिथौरागढ़ जिले में भी मूसलाधार बारिश का असर दिख रहा है। 25 से अधिक सड़कों पर मलबा आने से आवागमन पूरी तरह से ठप है। धारचूला में काली नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। डीएम ने विद्यालयों में अवकाश घोषित करते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
चंपावत: ऑरेंज अलर्ट के बीच स्कूलों में छुट्टी, सड़कों पर मलबा
चंपावत जिले में भी 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। कई सड़कों पर मलबा आ गया है। सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी विद्यालयों में अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रशासन अलर्ट, SDRF और आपदा टीमें सक्रिय
राज्य भर में आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर डटी हुई हैं। सरकार ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।