उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से ठंड में हुआ इजाफा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…

देहरादून – उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं, वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे लोगों को बारिश और बर्फबारी से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कुछ स्थानों पर पाले की संभावना जताई है। साथ ही हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है, जिसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, और तापमान में गिरावट की स्थिति बनी रहेगी। राज्य के निचले इलाकों में बारिश के कारण पारा लुढ़क गया है, जिससे लोग घरों में ही कैद रहे।

गंगोत्री, हर्षिल घाटी, यमुनोत्री और केदारघाटी के ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि चमोली के औली में भी बर्फबारी देखने को मिली। चकराता की ऊंची चोटियों पर भी चौथी बार बर्फबारी का दृश्य दिखाई दिया। इन क्षेत्रों में सैलानियों ने बर्फबारी का भरपूर आनंद लिया।

ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा ले रहे हैं और ज्यादातर लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।

#UttarakhandWeather #Snowfall #Rainfall #YellowAlert #ColdWave #Dehradun #Auli #WinterChill #Fog #TourismInUttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here