देहरादून – उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल के लिए राज्य के 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बारे में अलर्ट भी जारी किया गया है। कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में मौसम का यह बदलाव देखने को मिलेगा।
उत्तराखंड के इन पांच जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी मौसम में बदलाव आएगा और बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
वैज्ञानिकों ने यह स्पष्ट किया है कि इन पांच जिलों के 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
#UttarakhandWeather #RainAndSnow #SnowfallAlert #Uttarakhand #WeatherForecast #HimachalWeather #Dehradun #Pithoragarh #Bageshwar #Chamoli #Rudraprayag