

उत्तराखंड में आज मौसम बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिस से ठंड में इजाफा हो सकता है। आज पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ों पर मौसम बदलने का सीधा असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा।
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट
उत्तराखंड के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बदलाव हुआ है। मौसम के करवट लेने से जहां एक ओर पर्वतीय जिलों में शीत लहर का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में कोहरे की चादर देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
बारिश के साथ ही बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने आज 5 पर्वतीय जिलों में आज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 नवंबर की रात से पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में कहीं हल्की वर्षा और 4 हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
इन जिलों में है बारिश की संभावना
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि गढ़वाल के तीन जिलों और कुमाऊं के छह जिलों में बारिश की संभावना है। गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और कुमाऊं जिले में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर जिलों मे हल्की बारिश हो सकती है।



