उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश।

0
44

देहरादून – उत्तराखण्ड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 27 जुलाई को राज्य के देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसलिए इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीँ मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को एसडीआरएफ, एनडीआरफ एवं अन्य बचाव दलों से समन्वय बनाते हुए हर समय अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों के संबंधित अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को एसडीआरएफ, एनडीआरफ एवं अन्य बचाव दलों से समन्वय बनाते हुए हर समय अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है अतः आप समस्त प्रदेशवासी आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। प्रदेशवासियों एवं राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here