ब्रेकिंग: एफआरआई परिसर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश दुनियां से पहुंचे उद्योगपतियों को करेंगे संबोधित।

देहरादून – उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं। वहीं तीन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

FRI परिसर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एफआरआई परिसर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। देश दुनियां से पहुंचे उद्योगपतियों को करेंगे संबोधित। वहीं, एफआरआई परिसर की सूरत निवेशक सम्मेलन के लिए बदली हुई है। चकराता रोड के मुख्य गेट को निवेशक सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के लिए सजाया गया है। भीतर प्रवेश करते ही सड़क के दोनों ओर निवेशक सम्मेलन से संबंधित तस्वीरें, पोस्टर व फ्लेक्स लगाए गए हैं। एफआरआई की मुख्य इमारत के ठीक सामने के मैदान को एक छोटे शहर की शक्ल दे दी गई है। चार जोन में बंटे इस शहर में अलग-अलग गतिविधियां होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here