उत्तरकाशी में पीएम मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियां तेज, आयुक्त गढ़वाल मंडल ने तैयारियों का किया निरीक्षण…

उत्तरकाशी – शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर्षिल-मुखबा यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस यात्रा को भव्य और सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए शासन और प्रशासन ने अपने प्रयासों को तेज कर दिया है और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय, सचिव प्रोटोकॉल विनोद कुमार सुमन और आईजी गढ़वाल मंडल राजीव स्वरूप ने आज उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हर्षिल से मुखबा तक की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान यात्रा की तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श किया गया।

विनय शंकर पांडेय ने प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर उनके प्रस्थान तक के सभी कार्यक्रमों के लिए प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय पर और त्रुटिरहित तरीके से पूरे किए जाएं। इस अवसर पर क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई।

मुखबा में गंगा मंदिर के दर्शन-पूजन और हर्षिल में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के बारे में भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए भी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। हर्षिल में कार्यक्रम स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार करते हुए सीटिंग प्लान, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, बिजली और पेयजल आपूर्ति, टॉयलेट और सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया गया।

विनोद कुमार सुमन ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए प्रोटोकॉल के पालन और ब्लूबुक में निर्धारित व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार किया। उन्होंने हर्षिल में अधिक संख्या में लोगों को समायोजित करने के लिए सिटिंग प्लान में बदलाव का सुझाव दिया, जिसके लिए जर्मन हैंगर का आकार बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

आईजी राजीव स्वरूप ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था, मूवमेंट, यातायात प्लान और पार्किंग व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने सुरक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

#Uttarkashi #PMModiVisit #UttarakhandTourism #WinterTourism #HarshilMukhba #PMVisitPreparations #CulturalHeritage #TourismPromotion #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here