1 दिसंबर को होने वाली हिन्दू महापंचायत की तैयारियाँ पूरी, प्रशासन से अनुमति का इंतजार।

0
14

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में 1 दिसंबर को होने वाली हिन्दू महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता इस महापंचायत के आयोजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक इस महापंचायत के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद, हिन्दू संगठनों के सदस्य यह साफ कह रहे हैं कि वे किसी भी हाल में महापंचायत आयोजित करेंगे।

इस महापंचायत में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है, और इसके लिए गांवों, शहरों और मोहल्लों में पोस्टर लगाए गए हैं। यह महापंचायत उत्तरकाशी में स्थित एक मस्जिद के विवादित मुद्दे को लेकर आयोजित की जा रही है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि इस महापंचायत के जरिए वे अपने अधिकारों और धार्मिक अस्मिता की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगे।

प्रशासन की तरफ से अभी तक इस महापंचायत की अनुमति नहीं मिल पाई है, लेकिन हिन्दू संगठनों का दावा है कि वे किसी भी परिस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और क्या महापंचायत के आयोजन से जुड़ी स्थिति स्पष्ट होती है।

#HinduMahapanchayat #UttarkashiNews #HinduOrganization #MasjidIssue #ReligiousRights #AdminApprovalPending #HinduRights #Uttarkashi #ProtestInUttarkashi #1DecemberEvent

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here