देहरादून – वन आरक्षी के प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी जल्द ही आ सकती है। शासन द्वारा नियुक्ति से संबंधित सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, और कार्मिक विभाग से भी हरी झंडी मिलने की संभावना है। इस मामले में आदेश जारी होने की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस साल जनवरी में वन आरक्षी के 892 पदों के लिए भर्ती परिणाम घोषित किया था, जिसमें प्रतीक्षा सूची का भी उल्लेख था। आयोग ने प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया था, लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया में देरी हो रही थी।
प्रारंभ में, इस मामले को कार्मिक विभाग के पास सलाह के लिए भेजा गया था। अब खबरें आ रही हैं कि कार्मिक विभाग से नियुक्ति के संबंध में सकारात्मक जवाब मिल चुका है। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश मिल सकता है।
उत्तराखंड प्रतीक्षा सूची नियमावली-2023 के अनुसार, परिणाम घोषित होने के एक साल तक ही प्रतीक्षा सूची मान्य रहती है। इस पर आधारित चयनित अभ्यर्थियों ने वन मुख्यालय पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर धरना भी दिया था। इसके बाद सचिव वन कार्यालय द्वारा जानकारी मांगी गई थी और फिर यह मामला कार्मिक विभाग के पास भेजा गया।
प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने इस मामले में जानकारी दी कि कार्मिक विभाग से सलाह मिल चुकी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं।
#Uttarakhand #ForestGuard #Waitlist #Appointment #GoodNews #PersonnelDepartment #UKPSC #ForestDepartment #PositiveSignals #SelectionList #EmploymentUpdate